यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने रद्द की ये 8 ट्रेनें, इस रूट के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

Big news for the passengers, the railways canceled these 8 trains, the problems of the passengers of this route will increase

  •  
  • Publish Date - August 20, 2022 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Printing Press of Railways :

railways canceled these 8 trains: भोपाल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के रायगढ़ -झरसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त की गई है। यह ट्रेनें 24 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी ,वही अचानक रद्द की गई गाड़ियों को निरस्त दिनांक पर जिन यात्रियों ने टिकट लिया हैं उन्हें पैसे नियमानुसार रिफंड किया जाएगा। आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने ये फैसला ख़राब मौसम और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। ताकि आने वाले वक़्त में यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके।

यह भी पढ़े: पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास

यह गाड़ियां रहेगी निरस्त

railways canceled these 8 trains: वही जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है, उनके नाम है रानी कमलापति – संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस( 22169) 24 अगस्त को निरस्त रहेगी , वही गाड़ी संख्या 22170 हमसफर एक्सप्रेस 25 अगस्त, इसके साथ साथ गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी 25 अगस्त, 22910 पुरी बलसाड़ 28 अगस्त, 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 23 अगस्त, 20918 पुरी-इंदौर 25 अगस्त, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त और गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस शामिल है।

यह भी पढ़े: Betul में जान की दुश्मन बनी खस्ताहाल सड़क | प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला