बड़ी खबर! 8वीं बोर्ड परीक्षा का संस्कृत का पेपर निरस्त, छात्रों को दोबारा देना होगी परीक्षा

Sanskrit paper of 8th board exam canceled in mp: बीते दिन यानि 1 अप्रैल को संस्कृत विषय की परीक्षा हुई थी। अब यह पेपर कब होगा इसके लिए री एग्जाम की तारीख जल्द ही तय की जाएगी।

बड़ी खबर! 8वीं बोर्ड परीक्षा का संस्कृत का पेपर निरस्त, छात्रों को दोबारा देना होगी परीक्षा
Modified Date: April 2, 2023 / 09:31 pm IST
Published Date: April 2, 2023 9:25 pm IST

Sanskrit paper of 8th board exam canceled in mp:: भोपाल। मध्यप्रदेश का शिक्षा विभाग भी ऐसे ऐसे कारनामे करता है… कि खुद तो परेशान होता ही है… छात्रों को भी कन्फ्यूज करता है… अब देखिए 8वीं बोर्ड की संस्कृत परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया है, अब छात्रों को दोबारा यह परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पेपर लीक होने के चलते राज्य शिक्षा केंद्र ने यह फैसला लिया है। बता दें कि बीते दिन यानि 1 अप्रैल को संस्कृत विषय की परीक्षा हुई थी। अब यह पेपर कब होगा इसके लिए री एग्जाम की तारीख जल्द ही तय की जाएगी।

read more:  एक सप्ताह के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही है सरकार: लक्ष्मी नारायण चौधरी

इसके पहले भी एक तो दिसंबर में पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल बनाते समय शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने महावीर जयंती के दिन ही बोर्ड परीक्षा रख ली… और ऊपर से राज्य सरकार द्वारा छुट्टी घोषित होने के बावजूद 3 अप्रैल को ही परीक्षा कराने पर अड़ा रहा…  शिक्षा विभाग के इस कारनामे की शिकायत जब ऊपर तक पहुंची… तो सरकार को भी आदेश जारी कर स्पष्ट करना पड़ा… कि 3 अप्रैल को महावीर जयंती है… और इस दिन शासकीय अवकाश घोषित किया गया है…  जब कहीं जाकर अधिकारियों को अकल आई… और आनन फानन में राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक दिन पहले यानि 2 अप्रैल को परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया… अब देखना यह होगा… कि 3 अप्रैल को होने वाला गणित की परीक्षा कब तक हो पाती है।

 ⁠

read more:  उप्र के नगरीय निकाय चुनाव में 2017 के चुनावों के मुकाबले 96 लाख से अधिक नये मतदाता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com