Shivay Kidnapping Case Update: शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट.. भोला गुर्जर का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, ट्रक से भागने की फिराक में था आरोपी
Shivay Kidnapping Case Update: शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट.. भोला गुर्जर का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, ट्रक से भागने की फिराक में था आरोपी | Gwalior News
Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo
- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है।
- पुलिस ने आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर किया है।
- भोला ने शिवाय की मां की आखों में मिर्च झोंकर अपहरण किया था।
ग्वालियर। Shivay Kidnapping Case Update: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए शिवाय अपहरण कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। भोला गुर्जर के पैर में गोली लगी है। ये मुठभेड़ तिघरा थाना क्षेत्र में हुई है। बता दें कि आरोपी ट्रक से भागने की फिराक में था। भोला ने शिवाय की मां की आखों में मिर्च झोंकर अपहरण किया था।
बता दें कि पुलिस अधिकारियों का कहना है शिवाय अपहरणकांड में कई नए नाम सामने आए हैं। आरोपियों की भूमिका को समझने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। यह तो लगभग साफ हो चुका है कि शिवाय को अगवा करने में पेशेवर गैंग नहीं हैं। सनसनीखेज वारदात के पीछे की कहानी भी चौंकाने वाली सामने आएगी। इसलिए केस की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम से भी कहा गया है जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। पहले सबूत जुटाओ फिर एक्शन लो।

Facebook



