BJP won in Durg division
BJP busy in deploying agents for counting table : भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों की नज़रे 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हैं। मतदान में विरोधी गड़बड़ी न करें। इसके लिए बीजेपी ने अपनी पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को दिग्गजों के मंथन के बाद अब बीजेपी काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी है।
BJP busy in deploying agents for counting table : बीजेपी सभी 230 सीटों की 85500 ईवीएम मशीनों के लिए अपने पुराने, भरोसेमंद और एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है। सभी जिलों में लीगल टीमें बनाई जा रही हैं। ताकि विवाद की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई कराई जा सके। सभी जिलों में मॉनिटरिंग रूम तैयार किये जा रहे हैं। बीजेपी सभी लीगल एक्सपर्ट और काउंटिंग एजेंट्स को भोपाल में ट्रेनिंग देगी। बीजेपी प्रदेश स्तर पर निगरानी और अपडेट और फीडबैक के लिए प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बना रही है।
जहां काउंटिंग के दिन पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पल पल का अपडेट दिल्ली मुख्यालय तक भी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। कांग्रेस ने भी काउंटिंग एजेंट्स के साथ सभी तरह की जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों को 26 नवंबर को राजधानी भोपाल बुलाया है। इसी दिन सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।