‘जावेद हबीब की सैलून और ट्रेनिंग सेंटर बंद नहीं हुए तो करेंगे आंदोलन’ भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासान को दिया अल्टीमेटम
'जावेद हबीब की सैलून और ट्रेनिग सेंटर बंद नहीं हुए तो करेंगे आंदोलन'! BJP MLA Akash Vijayvargiya Ultimatum for Shut Habib Tanvir's Salon
इंदौर: Akash Vijayvargiya Ultimatum जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक महिला के सिर पर थूकते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। वहीं, मामले में जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी कड़ी में वायरल वीडियो को लेकर भाजपा भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है।
Akash Vijayvargiya Ultimatum आकाश विजयवर्गीय ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जावेद हबीब की सैलून और ट्रेनिग सेंटर बंद किया जाए। उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन करेंगे।
बताया जा रहा है कि जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ्फरनगर का है। वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाते हैं। बाल काटते हुए वह कहते हैं, ‘मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्यों है क्योंकि शैम्पू नहीं लगाया है, ध्यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है न …. (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं), अबे इस थूक में जान है’ …इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं, हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं वह वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं।
हालांकि उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों ने लोगों को आहत किया है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर कार्यशालाएं हैं और लंबे कार्यक्रम हैं और जब वे लंबे होते हैं, तो हमें उन्हें हास-परिहास वाला बनाना पड़ता है। मैं क्या कह सकता हूं? अगर आपको सच में ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मुझे माफ़ कर दें।”
Read More: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बच गई जान
इंदौर प्रशासन ध्यान दे…@IndoreCollector @comindore pic.twitter.com/EG3pgLTdOz
— Akash Vijayvargiya (@AkashVOnline) January 7, 2022

Facebook



