चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बच गई जान

गार्ड ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। इससे बुजुर्ग की जान बच गई..

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बच गई जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: January 7, 2022 3:07 pm IST

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में ट्रेक पर गिर गया। वे राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे। ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। इस दौरान बुजुर्ग पर से दो बोगी निकल गईं। बुजुर्ग बचने के लिए ट्रेक पर लेटे रहे। घटना से खलबली मच गई। वहीं गार्ड ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। इससे बुजुर्ग की जान बच गई। बुजुर्ग को सिर पर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें:  बच्ची पर कुत्ते का हमला, मुख्यमंत्री ने अफसरों को दी सख्त लहजे में चेतावनी

जानकारी के अनुसार भोपाल से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस रात करीब 12.23 बजे ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। तय समय पर गाड़ी चलने लगी। गार्ड बोगी से करीब तीन डिब्बे पहले एक बुजुर्ग ट्रेन पर चढ़ते नजर आए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: ऑफलाइन कराई जा रही है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, विरोध में उतरे छात्र संगठन

बुजुर्ग गेट का हैंडल पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बुजुर्ग गाड़ी के नीचे आ गया। ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन को रोकने के लिए प्रेशर कम किया। जब तक गाड़ी रुकती उन पर से दो डिब्बे उन पर से निकल चुके थे। हादसे में बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘2 लाख रुपए का कर्ज के बदले मांग रहे 10 लाख’, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश


लेखक के बारे में