Gwalior News : बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को मिली बड़ी राहत, न्यायालय ने आरोपों से किया दोष मुक्त..

MP MLA court hearing on Pritam Singh Lodhi: बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

Gwalior News : बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को मिली बड़ी राहत, न्यायालय ने आरोपों से किया दोष मुक्त..

Pritam Singh Lodhi Video Viral


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: January 29, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: January 29, 2024 8:17 pm IST

MP MLA court hearing on Pritam Singh Lodhi : ग्वालियर। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ग्वालियर में एमपी एमएलए कोर्ट ने लोधी को शासकीय कार्य में बाधा के एक मामले में बरी कर दिया है। साल 2018 में प्रीतम लोधी के खिलाफ शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाने में शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था।

read more : HC Notice to Bhupesh Baghel: पूर्व CM भूपेश बघेल को HC का नोटिस, इस मामले पर लगाई गई थी याचिका 

MP MLA court hearing on Pritam Singh Lodhi : दरअसल, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रीतम लोधी ने शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ा था। उस दौरान खनियाधाना में एक बवाल हुआ था। उसमें खनियाधाना पुलिस ने बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई शिवपुरी जिला अदालत में हो रही थी। साल 2023में प्रीतम लोधी बीजेपी से विधायक चुने गए। उनके विधायक बनने के चलते शिवपुरी जिला अदालत से यह प्रकरण ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।

 ⁠

इस मामले की अहम सुनवाई के बाद एमपी एमएलए कोर्ट को प्रीतम लोधी के खिलाफ घटना में शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले। 23 जनवरी को इस मामले की अंतिम सुनवाई हुई थी। इसमें फरियादी पक्ष की ओर से विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किए गए। एमपी एमएलए कोर्ट से बरी होने के बाद बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि साल 2018 में जब कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में आई थी तो कमलनाथ सरकार ने भाजपाइयों के खिलाफ जबरदस्ती झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे। आज न्यायालय ने जो फैसला दिया है वो सच्चाई की जीत है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years