Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya : भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बोले – घटनाक्रम से मैं स्तब्ध

Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya : भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने लेटरहेड से इस्तीफ़ा लिखकर प्रेषित किया है।

Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya : भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बोले – घटनाक्रम से मैं स्तब्ध

Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya

Modified Date: October 11, 2024 / 10:06 am IST
Published Date: October 11, 2024 10:06 am IST

भोपाल : Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya : भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को अपने लेटरहेड से इस्तीफ़ा लिखकर प्रेषित किया है। इस पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह का भी जिक्र किया है। बृजबिहारी पटेरिया अपने क्षेत्र में कथित रूप से रिश्वत मांगने वाले एक डॉक्टर पर मामला दर्ज नहीं करने से नाराज है। इसका जिक्र उन्होंने अपने पत्र में किया था। वहीं अब इस मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Firing in Pakistan: 20 लोगों की गोली मारकर निर्ममता से हत्या.. कोयला खदान पास हुई भीषण फायरिंग तो मच गई अफरा-तफरी, लग गई लाशों की ढेर

घटनाक्रम से मैं स्तब्ध हूं

Gopal Bhargava on Brijbihari Pateriya : FIR न लिखे जाने से नाराज देवरी विधायक के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव ने X पर लिख, घटनाक्रम से मैं स्तब्ध हूं। देवरी भाजपा विधायक के इस्तीफा की वजह रिश्वतखोरी, अधिकारियों की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं होगी।”

 ⁠

अभी-अभी देर रात जानकारी लगी कि मेरी नजदीकी विधानसभा क्षेत्र देवरी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र मा. विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है और वे केसली थाना में धरने पर बैठ गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही मैने वरिष्ठ विधायक पटेरिया से दूरभाष पर चर्चा कर विषय जाना। उन्होंने मुझे जो बताया उसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं।

उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के मेढ़की ग्राम के व्यक्ति की शर्पदंशसे मृत्यु हुई, मृत्यु उपरांत ग्रामवासी एवं परिवारजन मृत शर्प एवम मृतक के शरीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सक को घटना के संबंध में अवगत कराया। चिकित्सक द्वारा मृतक के परिवारजन से इस आशय का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 40000/- रूपये की मांग की गई। विधायक पटेरिया ने बताया कि पीड़ित परिवारजन ने जब पूरे प्रकरण की जानकारी दी और सबंधित चिकित्सक के विरुद्ध FIR कराए जाने की कार्यवाही की मांग की, तो मैं स्वयं केसली थाना पहुंचा और चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा। परंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। बृज बिहारी पटेरिया द्वारा बताया गया कि साक्ष्यों के उपरांत जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुझे पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर तक बैठना पड़ा और कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे पद का क्या मतलब।

उक्त घटनाक्रम दुखद है, किसी व्यक्ति मृत्यु की जैसी घटना पर भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा की सरकार जो गरीबों के लिए ही दिन रात कार्य कर रही है, ऐसी सरकार में पुलिस के अधिकारियों या चिकित्सकों कोई भी हो जो जनता से चुने विधायक की भी न सुने उनकी ऐसी कार्यप्राणली बर्दास्त नही की जावेगी।

मेरे द्वारा विधानसभा देवरी के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृज बिहारी पटेरिया से कहां गया है कि, हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है, आप इस्तीफा न दें। मैं स्वयं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी एवम दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बात कर रहा हूं।

इसके बाद मैने जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने को कहा है, साथ ही उन्हें बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के प्रति बेहद संवेदनशील है, इस प्रकार के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली एवम व्यवहार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.