BJP MP made a big statement: इंदौर :मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना काल में किसानों की सुविधा के लिए रेलवे और कृषि मंत्रालय द्वारा किसान ट्रेन शुरू की गई थी,कम समय में ही ट्रेन को बेहरतर प्रतिसाद मिला,लेकिन रेलवे ने इसे कई महीनो से बंद कर दिया है,जिससे किसानों को अनाज लाने और जाने में परेशानिया हो रही है। दरअसल रेलवे ने कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन कम होने पर नवंबर 2020 में खाली पड़े रैक को मालगाड़ी की तरह इस्तेमाल कर उनका संचालन किसान ट्रेन के रूप में करना शुरू किया था।
यह भी पढ़े: महारानी को श्रद्वांजलि देने के बाद ईपीएल शुरू, फुल्हम और विला जीते
BJP MP made a big statement; इसके साथ ही खासबात यह भी है कि रेलवे द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं..जिससे किसानों की उपज और उत्पाद को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए सस्ता और अच्छा साधन मिला। वर्तमान में रेलवे के पास अलग अलग संगठनों के माध्यम से किसान ट्रेन शुरू करने की मांग उठ रही है,जिसे रेलवे में मंत्रालय भेजा है,वही सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि रेल मंत्री से बात कर जल्द ही किसानों की ट्रेन को शुरू कराया जाएगा।वही रेल अधिकारी का कहना है कि रेलवे के पास इसे चलाने के लिए रैक की कमी हो गई है। इसके लिए एक ड्राफ्ट मंत्रालय भेजा है,बता दे अब तक 43 किसान ट्रेन चल चुकी है,इंदौर और आसपास के इलाकों के किसानों का आलू,प्याज,लहसुन को दूसरी राज्य भेजा गया था,इसे शुरू जल्द कराने की कोशिश की जा रही है।