प्रदेश में आज भाजपा-कांग्रेस के पांच बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा, जानिए किस नेता का किस शहर में है दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, उप मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार भी रहेंगे दतिया दौरे पर! BJP National General Secretary will come

प्रदेश में आज भाजपा-कांग्रेस के पांच बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा, जानिए किस नेता का किस शहर में है दौरा

Workers of Hukumchand Mill will get the due amount

Modified Date: June 10, 2023 / 09:21 am IST
Published Date: June 10, 2023 9:16 am IST

ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। इस दौरान वे बीजेपी लोकसभा स्तरीय स्पेशल मी​ट कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More: ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि का ट्रांसफर आज, CM शिवराज सवा करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे पैसे

साथ ही BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जबलपुर आएंगे। सांसद डॉ भोला सिंह दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे मोर्चा के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा आज प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी जबलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 3 बजे सागर जिले के गढ़ाकोटा से जबलपुर आएंगे। इस दौरान वो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा शहर में चल रहे निर्माणकार्यो- योजनाओं की जानकारी लेंगे

 ⁠

 

वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे का जबलपुर का दौरा करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रमों में पंकजा मुंडे मिल होंगी। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की मीटि को संबोधित करेगी। विकास कार्यो का विकास तीर्थ के तहत निरीक्षण करेंगी।

Read More: ‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार दतिया पहुंचेंगे। प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगे, दोपहर 2 बजे दतिया डी.के शिवकुमार पहुंचेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।