MP Board Exam Latest Update : कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं, देखें एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
MP Board Exam Latest Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वी की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो रही है।
MP Board 12th Exam
MP Board Exam Latest Update : भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वी की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो रही है। 10 वीं बोर्ड हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 5 मार्च को समाप्त होंगी।
इस बार MPBSE ने बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव भी किए हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक पाली में 3 घंटे के लिए किया जाएगा। एग्जाम का टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का होगा। सभी परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। 8.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने के दो घंटे बाद की केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। अगर इससे पहले कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है, तो उसे बिना प्रश्न पत्र के ही बाहर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के आए छात्र को भी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पेपर नीले रंग को लिफाफे में होगा। परीक्षा में कुल 9 लाख 93 स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 7 लाख 14 हजार स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे।

Facebook



