बड़े पर्दे का ‘बाप’ सोशल मीडिया! फिल्मों पर भारी पड़ रहा ‘Boycott Campaign’ !

'बड़े पर्दे का 'बाप' सोशल मीडिया! फिल्मों पर भारी पड़ रहा 'Boycott Campaign' ! Boycott Campaign' overshadowing films

बड़े पर्दे का ‘बाप’ सोशल मीडिया! फिल्मों पर भारी पड़ रहा ‘Boycott Campaign’ !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: June 12, 2022 11:02 pm IST

रायपुरः Boycott Campaign’  फिल्म एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करता है। इसलिए अपनी बात को कहने का फिल्म सबसे बड़ा माध्यम है। समाज की समस्याएं, रिश्तों के तानेबाने, ज़िन्दगी जीने के तरीके और सलीके, राजनीति, कूटनीति, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बेईमानी यानी जो कुछ भी समाज में घट रहा है। वो फिल्मों के ज़रिए 70 एमएम के पर्दे पर 3 घंटों के अंदर हमारे सामने होता है। लेकिन कई बार इस माध्यम को बहुत छोटा भी हमने महसूस किया।

Read more :  ससुराल से शादीशुदा प्रेमिका को भगा रहा था युवक, गांव वालों ने पकड़ कर दी रूह कंपा देने वाली सजा 

Boycott Campaign’  कई बार लगा हम देख क्या रहे हैं। जिन फिल्मों को देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते थे। देशभक्ति का भाव जाग जाता था। वो इतना छिछला कैसे हो सकता है? फिल्मकार और कलाकार अपनी बातें कहते थे और चले जाते थे…यानी कई मौकों पर हमारी बात अपनी बात हो जाती थी। जनता अपनी प्रतिक्रिया दे नहीं पाती थी।

 ⁠

Read more : डीएम साहिबा की गाय पड़ी बीमार, 7 पशु चिकित्सा अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आदेश 

फिर एंट्री हुई सोशल मीडिया की जो बड़े पर्दे का बाप बनकर हमारे सामने आया। जिसने शुक्रवार से पहले जो तय किया वो करके दिखाया। यानी फिल्म फ्लाप और हिट अब शुक्रवार के पहले होती है..लेकिन कई बार अच्छी फिल्में भी इसके दायरे में आ जाती है।

Read more : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।