बेरहमी से पिटाई कर.. तलवार से काट दिया गला फिर… पति की हैवानियत सुनकर दंग रह जाएंगे आप
brutally beaten then Throat cut with sword, husband did such thing: बेरहमी से पिटाई कर.. तलवार से काट दिया गला फिर... पति की हैवानियत...
Unnatural act with Wife in bhopal
बड़वानी। Husband Killed His Wife : मध्यप्रदेश के बड़वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पति भगवान चौहान ने पत्नी कमलाबाई की कल देर रात पहले बेरहमी से पिटाई की फिर तलवार से उसका गला काट दिया। देर रात पति ने अपने ही घर पर घटना को अंजाम दिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार पलसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेणीमाता में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर अपने ही घर पर भगवान पति शोभाराम चौहान ने अपनी पत्नी कमलाबाई की पहले बेरहमी से पिटाई की फिर तलवार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। हालांकि विवाद किस बात को लेकर हुआ ये अभी स्पष्ठ नही हो पाया है, जबकि घटना के चश्मदीद आरोपी भगवान के भाई प्रकाश ने पूरा घटनाक्रम देखते हुए देर रात थाना पलसूद आकर इस मामले में उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने भगवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है। पुलिस के अनुसार उसे जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।

Facebook



