प्रदेश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार! पूर्व सीएम ने बैठक बुलाकर बनाई रणनीति, इन मुद्दों को रखेंगे सामने
budget session of madhya pradesh assembly : सरकार को विकास यात्रा के मुद्दे पर घेरते हुए विकास का हिसाब कांग्रेस मांगेगी।
budget session of madhya pradesh assembly
budget session of madhya pradesh assembly : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है चुनावी साल है और यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम बजट सत्र है इसलिए सत्ता पक्ष को घेरने की विपक्ष ने व्यापक रणनीति बनाई है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विपक्ष ने घेरने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई बैठक को कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने सम्बोधित किया।
read more : जमीन से पानी की जगह निकल रही शराब, पुलिस ने की जांच, नजारा देख उड़ गए अधिकारियों के होश
budget session of madhya pradesh assembly : बैठक में सत्ता पक्ष को सदन में हर सवाल के जवाब के लिए मजबूर करने पर चर्चा हुई कांग्रेस के विधायकों को इसकी जिम्मेदारी भी दी गई है। कांग्रेस पुरानी पेंशन का मुद्दा विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएगी साथ ही सरकार के पिछले वादों का मुद्दा उठाएगी। सरकार को विकास यात्रा के मुद्दे पर घेरते हुए विकास का हिसाब कांग्रेस मांगेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि पिछले बजट में विकास के लिए राशि का प्रावधान था वह खर्च नहीं कर पाई सरकार इसका जवाब मांगेंगे।
read more : भारतीय बिजनेसमैन को 91 साल की उम्र में हुआ प्यार, पार्टनर के नाम का भी किया खुलासा
budget session of madhya pradesh assembly : बैठक के बाद पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि सरकार का ये अंतिम बजट, विपक्ष हिसाब लेगा जो उन्होंने पिछले बजट में घोषणा की थी, उनका क्या हुआ। सिर्फ भूमि पूजन कर रही सरकार पैसा कहां से लेकर आएगी। चाइल्ड बजट की घोषणा पिछले बजट में की थी उसमे कौन सी स्कीम लेकर आए। ओल्ड पेंशन स्कीम बहुत बड़ा मुद्दा है। ऐसी कौन सा टैबलेट जनता के लिए इसबार लेकर सरकार आई है।

Facebook



