Burhanpur Hospital News :ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया ये गंभीर आरोप, हॉस्पिटल में तनावपूर्ण माहौल, देखें वीडियो
बुरहानपुर में हकीमी हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने हंगामा किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Burhanpur Hospital News/ ImageSource:IBC24
- हकीमी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
- परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।
- पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर जांच शुरू की
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है। मंगलवार को हकीमी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हकीमी हॉस्पिटल में महिला की मौत
Burhanpur Hospital News जानकारी के अनुसार यह घटना लालबाग थाना क्षेत्र की है। महिला को गर्भाशय के ऑपरेशन के लिए सुबह आठ बजे हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों ने दोपहर दो बजे ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम 6 बजे परिजनों को बताया गया कि महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही बताते हुए अस्पताल को सील करने और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया
Burhanpur Hospital News घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता भी परिजनों के समर्थन में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया जाएगा। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं जबकि डॉक्टर इसे गलत बता रही हैं। मामले की जांच जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Mukesh Chandrakar Murder Case: पीड़ित पक्ष के वकील ने किया पुरजोर विरोध, हाईकोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज
- CG News: छत्तीसगढ़ के 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार, अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मिले 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
- Moradabad News: व्यापारी के घर फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर, ASP को भी लगी गोली

Facebook



