Burhanpur News: गणेश प्रतिमा को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, इतने फिट से ऊंची मूर्ति पर लगाया बैन, नियम तोड़ने वाले 8 मूर्तिकारों के गोदाम सील
Burhanpur News: गणेश प्रतिमा को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, इतने फिट से ऊंची मूर्ति पर लगाया बैन, नियम तोड़ने वाले 8 मूर्तिकारों के गोदाम सील
Burhanpur News/Image Source: IBC24
- गणेश प्रतिमा हादसे के बाद प्रशासन सख्त
- 10 फीट से बड़ी प्रतिमाओं पर रोक,
- 8 मूर्तिकारों के गोदाम सील,
बुरहानपुर: Burhanpur News: बुरहानपुर में कल गणेश प्रतिमा पलटने और युवक की मौत के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 10 फीट से बड़ी प्रतिमाओं पर अब कलेक्टर ने सख्त रोक लगा दी है। करीब 8 मूर्तिकारों के गोडाउन को प्रशासन ने सील कर दिया है। महाराष्ट्र में भी जा रही 10 फिट से ऊंची प्रतिमा पर भी रोक लगा दी है इस फैसले से महाराष्ट्र से आने वाले गणेश मंडलों में नाराज़गी साफ दिख रही है।
Read More : थाने के बाहर का वीडियो वायरल, फिल्मी गाने के साथ पुलिस कस्टडी वाला क्लिप, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा
Burhanpur News: बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में कल गणेश प्रतिमा पलट गई थी जिसमे दबने से युवक की मोत हो गई थी, घटना के बाद आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 फीट से ऊंची प्रतिमाओं और महाराष्ट्र जाने वाली 10 फिट से बड़ी प्रतिमाओं पर भी रोक लगा दी है। करीब 8 मूर्तिकारों के गोडाउन को सील कर दिया गया। महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से गणेश प्रतिमा लेने आए मंडल सदस्य नाराज़ होकर लालबाग थाने के बाहर जमा हो गए।
Read More : तीजा से पहले विधायक ने घर घर पहुंचाया करेला, तिजहारिन महिलाओं के लिए 25 साल से कर रहे करूभात का इंतजाम
Burhanpur News: इस दौरान स्थानीय कांग्रेस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचे और प्रतिमा प्रतिबंध का विरोध जताया। महाराष्ट्र के नाराज़ मंडल सदस्य विधायक अर्चना चिटनीस के घर भी पहुंचे और उनसे मुलाकात करने पर अड़े रहे। फिलहाल, अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान और एडिशनल एसपी अंतरसिंह कनेश के नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यवाही जारी है।

Facebook



