Burhanpur News: नवरात्रि पर इंसानियत शर्मसार! नाबालिग मां ने नवजात का गला घोंटकर फेंका, ICU में ज़िंदगी से लड़ रही मासूम, करतूत जान डॉक्टर भी कांप उठे
Burhanpur News: नवरात्रि पर इंसानियत शर्मसार! नाबालिग मां ने नवजात का गला घोंटकर फेंका, ICU में ज़िंदगी से लड़ रही मासूम, करतूत जान डॉक्टर भी कांप उठे
Burhanpur News/Image Source: IBC24
- बुरहानपुर में दिल दहला देने वाली घटना,
- माँ ने नवजात को फेंका,
- गला घोंटने की भी कोशिश,
बुरहानपुर: Burhanpur News: नवरात्रि के इस पावन पर्व पर जहाँ पूरे देश में कन्याओं का पूजन किया जा रहा है वहीं बुरहानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात ने हर किसी का दिल झकझोर दिया है। ज़िला अस्पताल में एक नाबालिग माँ ने अपनी ही नवजात बच्ची को मौत के हवाले करने की कोशिश की। सवाल उठता है मासूम का क्या कसूर था।
बुरहानपुर ज़िला अस्पताल में जहाँ खुशियों की किलकारियाँ गूंजनी चाहिए थीं वहाँ मातम और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार को एक नाबालिग माँ ने अस्पताल के वॉशरूम में चुपचाप बच्ची को जन्म दिया लेकिन माँ का ममत्व पल भर में पत्थर बन गया। जन्म देने के तुरंत बाद उसने पहले मासूम का गला घोंटने की कोशिश की और फिर नवजात को अस्पताल की ऊँचाई से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि ज़िंदगी ने हार नहीं मानी मासूम किसी तरह बच गई लेकिन उसके गले पर गहरी चोटों के निशान रह गए।
Burhanpur News: घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने बच्ची को तुरंत SNCU में भर्ती किया। हालत बेहद नाज़ुक थी सर्जरी के बाद गले पर पाँच टांके लगाए गए। फिलहाल मासूम ICU में ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वारदात की खबर मिलते ही लालबाग थाना पुलिस तुरन्त जिला अस्पताल पहुँच गई और माँ को हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज जिला बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य भी अस्पताल पहुँचे और अब पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- 11वीं छात्रा की संदिग्ध मौत, आधी रात घर में इस हाल में मिली लाश, नवरात्रि पर घर वाले गए थे गरबा खेलने
- 5 युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, नेशनल हाईवे पर ख़तरनाक स्टंट, स्कूटी पर बैठकर करने लगा ये जानलेवा काम
- मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज़! इस वजह से 5 आरोपियों ने उतरा मौत के घाट, डबल मर्डर का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Facebook



