16 अप्रैल को RSS चीफ रहेंगे प्रदेश के दौरे पर, इन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Mohan bhagwat burhanpur daura RSS के सर संघ चालक मोहन भागवत का 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश बुरहानपुर प्रवास, इन कार्यक्रम में होंगे शामिल
Mohan bhagwat burhanpur daura
Mohan bhagwat burhanpur daura: भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत 16 अप्रैल को बुरहानपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बुरहानपुर में गोविंद महाराज समाधि का लोकार्पण करेंगे। साथ ही इसके ताप्ती नदी के किनारे राम दरबार प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।
Mohan bhagwat burhanpur daura: गौरतलब है कि 1933 में RSS की पहली शाखा यहीं से शुरू हुई थी। जिसे लेकर संघ और भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि वे यहां खंडवा-बुरहानपुर के संतों के साथ बैठक और धर्म-संस्कृति सभा को संबोधित कर सकते है।
ये भी पढ़ें- पंडोखर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो में बदमाशों ने कही ये बात
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, सैलेरी में आएगा बंपर उछाल, जानें कब से हो सकता है लागू

Facebook



