Reported By: Dilip Bunty Nagori
, Modified Date: September 13, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : September 13, 2024/7:48 pm ISTबुरहानपुर। Police Flag March: बुरहानपुर में गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी के त्योहार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गई है। एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को गणपति थाना क्षेत्र से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के बड़े गणपति मंदिर से शुरू हुआ जो सिंधीपुरा गेट,बुधवारा चौराहा, अड्डे की मस्जिद,पुलिस कंट्रोल रूम,मंडी चौराहा,होते हुए जय स्तंभ पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अपर कलेक्टर , एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीएसपी सहित पुलिस बल मौजूद था।
बता दें कि, 7 सिंतबर से गणेश उत्सव शुरू हो चुका है जिसका समापन 15 सिंतबर को होना। वहीं अगले दिन ही 16 ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं, चल समारोह या जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थलों के संबंध में और ईद के जुलूस को लेकर सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं।
Police Flag March: वहीं कहा गया कि, त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क रहे। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों पर नजर रखी जाए। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। वहीं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा चेकिंग अभियान भी लगातार चलाया जाए।
Bhopal News: अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की…
11 hours ago