Woman SI And Businessman Video : गाड़ी के चालान को लेकर महिला SI से भिड़े कारोबारी, कहा – एसपी को बताओ…, वायरल हुआ घटना का वीडियो
Woman SI And Businessman Video : कारोबारी ने एक महिला SI से बदत्तमीजी करते हुए विवाद किया था। इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Woman SI And Businessman Video
ग्वालियर : Woman SI And Businessman Video : रसूखदार लोग अपना रसूख दिखाने से पीछे नहीं हटते, लेकिन कई बार उनकी ये होशियारी उन पर ही भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के एक कारोबारी के साथ। इस कारोबारी ने एक महिला SI से बदत्तमीजी करते हुए विवाद किया था। इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब पुलिस अधिकारीयों ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
वायरल हुआ कारोबारी और SI के विवाद का वीडियो
Woman SI And Businessman Video : मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक महिला SI सोनम पाराशर ने विवेकानंद चौराहा में चेकिंग के दौरान कारोबारी मुकेश अग्रवाल की गाड़ी को रुकवाकर चलानी कार्रवाई करने की बात कही। ऐसा इसलिए क्योंकि कारोबारी की काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था। लेकिन SI द्वारा चालानी कार्रवाई करने की बात पर कारोबारी भड़क गए और अपना रसूख दिखाते हुए महिला SI को धमकाने लगे। इतना ही कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने SI सोनम पाराशर को ये तक कह दिया कि, एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बताओ फिर चालान नहीं कटेगा। इसके बाद व्यापारी बिना चालान कटवाए और हूटर हटाए ही कार लेकर वहां से रवाना हो गया। वहां मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारीयों ने मामले को संज्ञान में लिया और कहा कि, कार के नंबर के आधार पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



