CM shivraj delhi daura
MP CM cabinet meeting will be held today : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक करेंगे। जिसमें इन अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। फिल्म शूटिंग और वेब सीरीज को मिलने वाली प्रवेश खत्म होगी। पीएम श्री स्कूलों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बुधनी मे 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता का नवीन चिकित्सालय, 500 बिस्तर का अस्पताल, 60 सीट क्षमता का नर्सिंग महाविद्यालय, 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल कालेज की स्थापना मंजूरी, प्रशासकीय कालेज की स्थापना की प्रशासकीय मंजूरी का प्रस्ताव केबिनेट में, शासकीय हेलीकॉप्टर बेल 430 और उसके स्पेयर पार्ट्स बेचने का प्रस्ताव, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर विकेंद्रीकृत योजना अंतर्गत खाद्यान्न के उपार्जन, पीडीएस और अन्य शासकीय योजनाओं के संचालन और पूर्ति के लिए आदि प्रस्तावो ंपर मुहर लग सकती है और साथ ही निःशुल्क शासकीय प्रत्याभूमि की स्वीकृति भी केबिनेट में दी जाएगी।