‘कांग्रेस नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन राम मंदिर में जाने से…’ कैलाश विजयवर्गीय ने फिर बोला हमला
'कांग्रेस नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन राम मंदिर में जाने से...'Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya again targeted Congress
Kailash Vijayvargiya Meeting
इंदौर: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। यही नहीं, कांग्रेस छोड़कर अक्षय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अक्षय की तारीफ करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने बहुत साहस दिखाया है। मैं अक्षय कि जगह होता तो ऐसा नही कर पाता।ऐसा निर्णय लेने के लिए बहुत साहस कि जरूरत है । कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस अर्बन नक्सल, वामपंथी, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है। कांग्रेस नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं लेकिन राम मंदिर में जाने से उन्हें परहेज हैं।
Read More : बतंगड़ः बम के सियासी बम से भाजपा हुई बम-बम, कांग्रेस बेचारी बेदम
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने जब अपना नामांकन वापस लिया था तो सबसे पहले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक्स पर पोस्ट कर उनके भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

Facebook



