अमेरिकी टेक्नालॉजी से जगमगाएगी राजधानी, आधा हो जाएगा बिजली का बिल

Municipal corporation will adopt America's dimmer technology: अमेरिकी टेक्नालॉजी से जगमगाएगी राजधानी, आधा हो जाएगा बिजली का बिल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Municipal corporation will adopt America's dimmer technology

Municipal corporation will adopt America’s dimmer technology: भोपाल। (शिखिल ब्यौहार)  इसमें दोमत नहीं कि मध्यप्रदेश के सरकारी महकमों पर महंगी बिजली की मार पड़ रही है। लेकिन राजधानी को रोशन रखने वाले भोपाल नगर निगम ने महंगी बिजली की मार से निपटने के लिए रास्ता निकाल लिया है। दरअसल, देश में पहली बार भोपाल नगर निगम अमेरिका की डिमर टेक्नालाजी को अपनाने जा रहा है। इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी भी पूरी कर ली है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि डिमर मोशन सेंसर बेस्ड टेक्नालॉजी है। इस तकनीक के जरिए बिजली की भारी बचट की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के DR को लेकर MP-CG में ठनी, भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

दूरी के हिसाब से मिलेगी रोशनी

Municipal corporation will adopt America’s dimmer technology: बता दें कि स्ट्रीट लाइट के साथ अन्य लाइटों का सेंसर के जरिए एक्टिव होती है। जैसे ही कोई वाहन या व्यक्ति सेंसर के 50 मीटर के दायरे में आता है तो सेंसर एक्टिव हो जाता है। स्ट्रीट लाइट के पास आते वाहन या व्यक्ति के कम होती दूरी के आधार पर रोशनी तेज होती जाती है। स्ट्रीट लाइट के 10 से 15 मीटर तक की दूरी पर लाइट हाई पॉवर से रोशनी देती हैं। सेंसर से दूर जाते हर कदमों के साथ रोशनी कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जिलेभर में निकाली जाएगी पदयात्रा

बिल में 50 प्रतिशत कटौती

Municipal corporation will adopt America’s dimmer technology: इससे बिजली खपत कम होने के साथ बिल भी 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ स्ट्रीट लाइट पर ही नगर निगम हर साल 30 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। इस तकनीक को अपनाने के बाद कई लाख यूनिट बिजली के साथ कम से कम 15 करोड़ रुपये राजस्व की बचत होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें