मौन रैली में शामिल दो विधायकों सहित 500 लोगों पर केस दर्ज, आज DIG से मिलकर विरोध जताएगी कांग्रेस

मौन रैली में दो विधायक सहित 500 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद आज केस दर्ज के विरोध में कांग्रेस DIG से मिलकर विरोध जताएगी। पुलिस की ज्यादती के विरोध में DIG कार्यालय कांग्रेसी पहुंचेगे।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

This browser does not support the video element.

इंदौर। FIR against two MLA : मौन रैली में दो विधायक सहित 500 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद आज केस दर्ज के विरोध में कांग्रेस DIG से मिलकर विरोध जताएगी। पुलिस की ज्यादती के विरोध में DIG कार्यालय कांग्रेसी पहुंचेगे।

ये भी पढ़ें: एक सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, इस राज्य सरकार ​ने लिया बड़ा फैसला

FIR against two MLA : बता दें कि कांग्रेस पार्टी आगामी त्योहार को पारंपरिक ढंग से मनाने की मंजूरी देने की मांग कर रही थी, अपनी मांग को लेकर कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय गए थे।

ये भी पढ़ें:तीसरी लहर की आहट! केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, एक दिन में बढ़े करीब 10 हजार कोरोना केस

कांग्रेस की मौन रैली में पुलिस ने भीड़ रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था, कांग्रेसियों ने बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, वहीं बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज थी किया था।

‘सेल्फ गोल’ करने में जुटा है विपक्ष, पीएम मोदी ने लिया आड़े हाथों