Betul News: RSS प्रचारक से मारपीट के बाद बवाल, शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ से बढ़ा तनाव, पांच आरोपी गिरफ्तार, TI लाइन अटैच

Betul News: दोनो पक्षों ने शहर में जमकर पथराव किया और टायर जलाकर आगजनी का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने तनाव बढ़ते देख पूरे जिले से पुलिस फोर्स को मुलताई में तैनात किया

Betul News: RSS प्रचारक से मारपीट के बाद बवाल, शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ से बढ़ा तनाव, पांच आरोपी गिरफ्तार, TI लाइन अटैच

Betul News, image source: ibc24

Modified Date: October 10, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: October 10, 2025 11:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • दोनो पक्षों ने शहर में किया जमकर पथराव 
  • मुलताई थाने के TI देवकरण डेहरिया लाइन अटैच
  • दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ मारपीट की

बैतूल: Betul News, बैतूल की मुलताई तहसील में दो पक्षों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद आरएसएस के प्रचारक के साथ मारपीट हो गई। फिर इस मामले ने इतना बड़ा रूप इख्तियार कर लिया कि पूरे शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई थी। जिससे हालात तनावपूर्ण बन गए थे।

दरअसल, दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें से एक बाइक आरएसएस स्वयंसेवक की थी । दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ मारपीट की । फिर दोनो पक्षों की तरफ से भीड़ जमा होने लगी । इस बीच कुछ युवकों ने आरएसएस ने प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ उस वक्त मारपीट कर दी जब शहर में आरएसएस का पथ संचलन हो रहा था । देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और विवाद को सांप्रदायिक तनाव का रूप देने का प्रयास होने लगा ।

read more: Abhanpur News: गांव की सुबह खौफनाक मंजर में बदली! आमनेर में नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश… पुलिस को हत्या की आशंका 

 ⁠

दोनो पक्षों ने शहर में किया जमकर पथराव

Betul News, दोनो पक्षों ने शहर में जमकर पथराव किया और टायर जलाकर आगजनी का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने तनाव बढ़ते देख पूरे जिले से पुलिस फोर्स को मुलताई में तैनात किया । हिन्दू संगठनों ने दो घण्टे तक मुलताई थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए । पुलिस ने तत्काल ही उन पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी वजह से मामले ने तूल पकड़ा था । मुलताई थाने में सभी पक्षों की बात सुनी गई और विवाद को सुलझाने की बात पर सहमति बनी । इसके बाद कहीं जाकर मामला फिलहाल शांत हुआ ।

read more: Police Suspend News: टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. इस मामले में CSP पूजा पांडे पर भी गिर सकती है कार्रवाई की गाज, जानें क्या था पूरा कांड..

मुलताई थाने के TI देवकरण डेहरिया लाइन अटैच

एसपी वीरेंद्र जैन ने मुलताई थाने के टीआई देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है । प्रशासन और पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुलताई के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक किसी गलतफहमी की वजह से विवाद बढ़ा जिसे सुलझा लिया गया है और ये तय है कि मामला साम्प्रदायिक विवाद बिल्कुल भी नहीं था । अब देखना ये होगा कि दोनो पक्ष विवाद को सुलझाने में क्या पहल करते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com