Chhatarpur Assembly Elections 2023
छतरपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ मतगणना का इंतजार है। छतरपुर की राजनगर विस सीट पर मतदान के दिन काफी बवाल मचा रहा है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए है। आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा छतरपुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस मौके पर बृजेंद्र प्रताप सिंह समेत ललिता यादव और राजेश बबलू शुक्ला भी साथ पहुंचे। बता दें कि राजनगर में भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और 35 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत तरीके से हुई FIR की जांच की मांग की। आचार संहिता में बिना अनुमति खजुराहो में दिग्विजय सिंह और उनके समर्थकों के द्वारा धरना दिया जाने पर भी कार्रवाई की मांग की गई।