Chhatarpur News: पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती
Chhatarpur News: पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती
Chhatarpur News/Image Source: IBC24
- बिना तलाक दूसरी शादी करना पड़ा महंगा
- ससुराल वालों ने दामाद को बुरी तरह पीटा
- पहली पत्नी ने लगाए थे उत्पीड़न के आरोप
छतरपुर: Chhatarpur News: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के पथरगुवाँ गाँव निवासी सोनू अवस्थी की उसकी दूसरी पत्नी के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। सोनू अवस्थी पूर्व में डायल 100 में पायलट रह चुका है। उसने लगभग चार महीने पहले खजुराहो निवासी युवती गुड़िया शुक्ला को लेकर भागकर शादी कर ली थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू की पहली पत्नी शुभी मिश्रा से अभी तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है। शुभी ने पूर्व में सोनू पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए थे। विवादों के बीच सोनू ने गुड़िया शुक्ला से विवाह कर लिया था और दोनों वर्तमान में बमीठा में रह रहे थे।
Chhatarpur News: जैसे ही गुड़िया के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, वे भड़क उठे और बमीठा में सोनू के घर पहुँचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में सोनू को गंभीर चोटें आईं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें
- छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन, तीन अधिकारी सस्पेंड, औषधि निरीक्षक भी शामिल
- मतदाता के लिए जरुरी खबर! एक ही ऐप में मिलेगी सारी चुनाव सेवाएं, ECINet ऐप करेगा वोटर का काम आसान
- ‘पैसे दो, रिटायरमेंट फंड मिलेगा’, जिला अस्पताल में रिश्वत लेते स्वास्थ्य कर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार, नेत्र सहायक ने मांग ली इतने हजार की घूस

Facebook



