Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur News Today: बीमार बच्चे और परिजनों को बीच रास्ते में छोड़कर भागा 108 एम्बुलेंस चालक / Image: File
छतरपुर: Chhatarpur News Today मध्यप्रदेश के चंबल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जी हां 108 एंबुलेंस चालक ने अमानवीय हरकत करते हुए बीमार मासूम और उसके परिजनों को बीच रास्ते पर ही छोड़ दियाा, जिसके चलते मासूम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में परिजनों ने बकस्वाहा तहसीलदार से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
Chhatarpur News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला बकस्वाहा क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक परिवार के मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को उल्टी दस्त हो रहा था। बच्चे की तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। परिजन 108 एंबुलेंस से बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि बच्चे ने एम्बुलेंस में ही उल्टी कर दी, जिसके बाद चालक ने मरीज और परिजन को बीच रास्ते में ही उतार दिया।
वहीं, जब 108 एंबुलेंस चालक ने मरीज और परिजन को बीच रास्ते में ही उतार दिया तो परिजन अपने बच्चे को लेकर पैदल ही अस्पताल की ओर चल पड़े। लेकिन रास्ते में बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि जिन्हें जान बचाने की जिम्मेदारी दी गई है वो ही बच्चे की मासूम की मौत के जिम्मेदार बन रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।