Chhatarpur News/Image Source: IBC24
छतरपुर: Chhatarpur News: छतरपुर में आज लव जिहाद के एक बड़े मामले में नाबालिग युवती से ब्लैकमेलिंग कर 35,000 रुपए की मांग करने के दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने एक युवक को एक निजी होटल से पकड़ लिया। बजरंग दल के सदस्यों ने उसे पकड़ा और फिर पैदल मार्च करते हुए सिविल लाइंस थाना ले गए।
जानकारी के अनुसार होटल संचालक को सूचना मिली थी कि एक युवक होटल में ठहरने के लिए आया है, लेकिन उसके पास कोई वैध आईडी प्रूफ नहीं था और उस पर शक था कि वह मुस्लिम है। इस सूचना के बाद बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ा, फिर उसका मोबाइल चेक किया गया। युवक के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। इसके बाद दो अन्य मुस्लिम युवतियों को भी थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Chhatarpur News: पीड़ित नाबालिग युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला और पैसे की मांग की। उसने कहा कि अब वह न्याय चाहती है। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपी युवक के अलावा, दो मुस्लिम युवतियों को भी आरोपित किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।