Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur Road Accident
छतरपुर। Chhatarpur Road Accident: छतरपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा घटित हुआ जब धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 35 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार हो गए और इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गयी जिनकी उम्र 5 वर्ष व 15 वर्ष की बालिकाएं और एक 8 वर्षीय बालक शामिल है। छतरपुर जिले की ही बक्सवाहा क्षेत्र के जुझारपुर गांव में एक व्यक्ति ने नया ट्रैक्टर लिया था और इसी की पूजन के लिए परिवार व गांव के अन्य लोग बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम जा रहे थे जो बिजावर थाना क्षेत्र में पड़ता है ट्रेक्टर और ट्राली में लगभग 40 लोग सवार थे जिसमें लगभग 20 बच्चे व 20 अन्य महिलाएं पुरुष शामिल थे।
Chhatarpur Road Accident: वहीं रास्ते में पहाड़ी से उतरते समय सामने से एक मोटरसाइकिल आ गई जिसे बचाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लहरा गया और उसमें सवार लगभग सभी लोग नीचे गिर गए जिन्हें गंभीर चोटें आई है। वहीं घायल होने वाले ज्यादातर बच्चे हैं इन सभी घायलों में से तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई और बाकी अनुग्रहों को छतरपुर के जिला अस्पताल और बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।