Bhind News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कट्टा बनाने वाली मशीन सहित देशी कट्टे किए जब्त

Bhind News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कट्टा बनाने वाली मशीन सहित देशी कट्टे किए जब्त

Bhind News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कट्टा बनाने वाली मशीन सहित देशी कट्टे किए जब्त

Bhind News


Reported By: Dilip Soni,
Modified Date: January 29, 2024 / 05:11 pm IST
Published Date: January 29, 2024 5:11 pm IST

भिण्ड।Bhind News: भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को दो कारीगरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जबकि हथियार बनबाने वाले एक आरोपी टप्पे भदौरिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 देशी कट्टे और कट्टा बनाने वाली मशीन के साथ सामान भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। दरअसल, भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव को रविवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। देहात थाना क्षेत्र के बिजपुरी गांव में टप्पे भदौरिया के सरसों के खेत में कारखाने पर अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना पर देहात थाना पुलिस और सायबर सेल टीम को सतर्क किया।

Read More: Bhopal News: पेपर लीक मामले में मंत्री उदय सिंह का बड़ा बयान, कहा-अमानवीय चीजों को नहीं किया जाएगा नजरअंदाज

देहात पुलिस और सायबर सेल टीम ने चारो तरफ से घेराबंदी कर कारखाने परदबिश दी। पुलिस के ललकारने पर दो कारीगरों ने समर्पण कर दिया। जबकि कट्टा बनवाने वाला टप्पे भदौरिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कट्टा बनाने वाला भारी तादात में सामान और कट्टा बनाने वाली मशीन जब्त की है। सभी आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट धाराओं में कार्रवाई की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि टप्पे भदौरिया कट्टा बनवाने के लिए एक कारीगर गुड्डा उर्फ आलोक जाटव जो कि उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद दूसरा जूझार सिंह जो मौनपुरी से लेकर आया था।

 ⁠

Read More: Today News Live Update 29 January: ‘यह तालिबान पुलिस है जो ममता बनर्जी के निर्देश पर काम कर रही है’, भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का बयान 

Bhind News: पकड़े गए दोनों आरोपियों पर अवैध हथियार निर्माण कर कारखाना संचालन करने के अपराध भी दर्ज हैं। आरोपीगण पूर्व में फिरोजबाद, मैनपुरी में भी कई बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस हथियार बनाने वाले आरोपियों से हथियार निर्माण व अवैध हथियार क्रय विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। फरार मुख्य आरोपी टप्पे भदौरिया पर दो दर्जन से अधिक अपराध भी दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि बने हुए हथियारों को किस-किस को सप्लाई किए है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में