स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, कभी बेल्ट तो कभी लात घूंसों से मारते नजर आए छात्र
Chhatarpur School student fight video स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो आया सामने, हनुमान टोरिया मंदिर के नीचे हुई मारपीट
Chhatarpur School student fight video
Chhatarpur School student fight video: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में इन दिनों एख वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली छात्र मारपीट करते नजर आ रहें है। मामला हनुमान टोरिया मंदिर के नीचे का बताया जा रहा है। जहां स्कूल ड्रेस पहने एक छात्र को 4 छात्र मिलकर पहले तो उसे गंदी-गंदी गाली दे रहे है इतना ही नहीं इसके बाद बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे है।
Chhatarpur School student fight video: वीडियो में साफ तोर पर देखा जा सकता है कि 4 छात्र मिलकर एक छात्र को पहले तो बेल्ट से मारते है फिर चारों मिलकर उसके उपर लात घूंसे की बरसात कर देते है। जैसे ही उसने जान बचा कर भागने की कोशिश की तो उसे फिर से पकड़ कर मारा गया। आखिर में 2 स्कूली छात्र उसके बचाव में आएं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में BSP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ
ये भी पढ़ें- “राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित?” अतीक अहमद हत्याकांड पर बसपा प्रमुख ने उठाए सवाल

Facebook



