बागेश्वर धाम में महा-विवाह महोत्सव! शादी के पवित्र बंधन में बंधेगी 121 कन्याएं, वधु का दिए जाएंगे 36 प्रकार के उपहार
Dhirendra Krishna Shastri bride will get 36 types of gifts in Maha Vivah Festival: कुल 36 प्रकार के सामान एक वधु को दिए जाने हैं
Dhirendra Krishna Shastri bride will get 36 types of gifts in Maha Vivah Festival : छतरपुर। बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 18 फरवरी तक महोत्सव जैसा माहौल होने वाला है और श्रद्धालुओं की भारी संख्या के अलावा देश के विभिन्न संत महात्मा छतरपुर के बागेश्वर धाम में पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच शुरू कर दी है। विवाह उत्सव के लिए बने विशाल पंडाल व स्टेज को पुलिस की विशेष टीम बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड ने बारीकी से जांच करना शुरू कर दिया है।
Dhirendra Krishna Shastri bride will get 36 types of gifts in Maha Vivah Festival : इसके अलावा बागेश्वर धाम के अन्य स्थलों जैसे अन्नपूर्णा रसोई, जहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों का भोजन बनता व खिलाया जाता है और हेलीपैड पर विशेषता सुरक्षा जांच की जा रही है। यह जांच दिन में कई बार की जा रही है और बागेश्वर धाम के एंट्री प्वाइंट्स को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम में बाहरी जिलों से आया 250 से अधिक संख्या का पुलिस बल भी लगा दिया गया है।
वधु को मिलेंगे 36 प्रकार के उपहार
18 फरवरी को होने वाले 121 कन्याओं के महा विवाह महोत्सव में कन्याओं को बागेश्वर धाम की तरफ से दिया जाने उपहार (दहेज) का सामान बागेश्वर धाम की कथा पंडाल के पास ही रखा गया है। वहां उपस्थित सेवादार वाह इस कार्य के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 36 प्रकार के सामान एक वधु को दिए जाने हैं। जिनमें LCD टीवी, फ्रिज ,वॉशिंग मशीन, कूलर, डबल बेड ,अलमारी, सोफा, ड्रेसिंग टेबल व अन्य सामान शामिल है। इन सब की तैयारी चल रही है और बागेश्वर धाम के कथा पंडाल के पास ही इनका स्टोर बनाया गया है।

Facebook



