Chhatarpur News: मानवता शर्मसार.. गांव वालों के सामने ही अधेड़ व्यक्ति को बुरी तरह पीटता रहा शख्स, फिर भी नहीं भरा मन तो…
The young man badly beat the middle-aged man with a stick मानवता शर्मसार.. गांव वालों के सामने ही अधेड़ व्यक्ति को बुरी तरह पीटता रहा शख्स
The young man badly beat the middle-aged man with a stick due to an old money dispute
The young man badly beat the middle-aged man with a stick
छतरपुर। जिले के निवारी गांव से ऐसा अमानवीय दृश्य वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को युवक द्वारा लाठी से बुरी तरह मारा जा रहा है। मारपीट के इस वीडियो में उसका हाथ टूटता दिखाई दे रहा है। इतने पर भी वह युवक नहीं मानता और लगातार उसे मारता जाता है।
Read More: छुट्टी पर घर गए सहायक आरक्षक की दर्दनाक मौत, जताई जा रही ऐसी आशंका
दरअसल, लहूलुहान हालत में किसी तरह वह 58 वर्षीय अधेड़ मिहीलाल अहिरवार सब्जी खरीदने गया हुआ था तभी पैसों के पुराने विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले नंदू रैकवार ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में महिलाल का हाथ टूट गया और उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि उसके दिव्यांग बेटी के सामने ही उसके पिता की मारपीट की गई और बाद में दिव्यांग बेटी ने हीं उसे बचाया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद डायल हंड्रेड व एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Read More: पलक झपकते ही उजड़ा परिवार, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार, चार लोगों की मौत
गढ़ी मलहरा थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की है, लेकिन आरोपी गायब हो गया है। इस पूरी वारदात का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। एक ही गांव का होने के बावजूद सारे लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट

Facebook



