Women Recovery Gang : महिलाओं की वसूली गैंग का पर्दाफाश, बागेश्वर धाम सहित इन जगहों पर राहगीरों के साथ करती थी ये अवैध काम

महिलाओं की वसूली गैंग का पर्दाफाश, बागेश्वर धाम सहित...Women Recovery Gang: Women recovery gang exposed, used to do illegal work with..

Women Recovery Gang : महिलाओं की वसूली गैंग का पर्दाफाश, बागेश्वर धाम सहित इन जगहों पर राहगीरों के साथ करती थी ये अवैध काम

Women Recovery Gang: Image Source-IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 02:32 pm IST
Published Date: January 30, 2025 2:32 pm IST

छतरपुर : Women Recovery Gang जिले में कुछ युवतियों द्वारा राहगीरों से जबरन पैसे वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजनगर रोड पर स्थित ब्रिज के पास 5 से 7 महिलाओं की एक गैंग राहगीरों से जबरन पैसे मांग रही थी, और उन्होंने एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन को भी नहीं छोड़ा। यह महिलाओं का समूह देशभर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से जबरन पैसे वसूल रहा था, और वीडियो में ये महिलाएं ऐसा करते हुए नजर आ रही हैं।

Read More : Action On Bike Theft In Durg : वाहन चोरों की अब खैर नहीं! पुलिस का हथियार बना यह तकनीक, दुर्ग आईजी ने लॉन्च किया ‘सशक्त एप’

Women Recovery Gang आरोप है कि ये महिलाएं गुजरात की निवासी हैं, जो यहां घूमने आई थीं, लेकिन उन्होंने वसूली का धंधा शुरू कर दिया था। जिले में खजुराहो के मंदिरों और बागेश्वर धाम जैसे धार्मिक स्थलों के आसपास पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों का भी आना-जाना बढ़ गया है। कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।