Chhattarpur News: चमत्कार की आस, कड़ी मशक्कत कर लोग पहुंच रहे बागेश्वर धाम, सामूहिक अर्जी में शामिल होने का कर रहे प्रयास

People are reaching Bageshwar Dham after trying hard, trying to join the collective application : धीरेन शास्त्री से लोगों को बहुत सारी उम्मीद

Chhattarpur News: चमत्कार की आस, कड़ी मशक्कत कर लोग पहुंच रहे बागेश्वर धाम, सामूहिक अर्जी में शामिल होने का कर रहे प्रयास

Sagar me bageshwar maharaj ki katha

Modified Date: February 16, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: February 16, 2023 12:29 pm IST

People are reaching Bageshwar Dham to solve the problem: छत्तरपुर : बागेश्वर धाम में अपनी अपनी मन्नत पूरी करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों से धाम पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। कोई सड़क पर लेट कर बागेश्वर धाम जा रहा है तो कोई अपने बीमार बच्चे को बेहोशी की हालत में बागेश्वर धाम लेकर आया है। आर्थिक तंगी की मार झेल रहे इन सभी लोगों को अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं, जिनमें मुख्य समस्या बीमारी है और दूसरी समस्या आर्थिक तंगी लेकिन फिर भी अपने आत्मबल पर यह लोग इसी तरह बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं और आशा है कि बागेश्वर धाम में लगने वाली सामूहिक अर्जी में इनकी मन्नत पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़े : सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

सड़क पर लेट कर लोग बागेश्वर धाम पहुंच रहे है

 ⁠

बता दें कि अपनी मन्नत को पूरी करने के लिए महज़ 12 साल का एक लड़का सड़क पर लेट कर अपनी मां और छोटे भाई को लेकर बागेश्वर धाम जा रहे है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के इस लड़की से जब हमारे संवादाता ने बात की तो पता चला यह अपने दृढ़ संकल्प में इतना मर्द है कि वह इतनी छोटी उम्र में इस तरीके से लगभग 9 किलोमीटर बागेश्वर धाम के लिए जा रहा है।

यह भी पढ़े : Damoh News: सीएम शिवराज का निजी सचिव बताकर ऐसे काम कर रहा था शख्स, पहुंचा सलाखों के पीछे

बच्चे का दृढ़ संकल्प

बात दें कि बच्चे की हिम्मत को देख रास्ते में लोग उसका सम्मान कर रहे हैं। इसके साथ ही कोई उसके पैर छू रहा है तो कोई दुआ दे रहा है। लंबा सफर तय करने के बाद भी इस बच्चे ने अपनी मन्नत अपनी माता को नहीं बताई है। साथ में छोटा भाई भी है जिसका ध्यान रखने की कोशिश करते हैं। इस कड़ी में एक और ऐसा इंसान है जो बागेश्वर महाराज से मिलने के लिए गरीब आदमी उत्तर प्रदेश के कानपुर से पहुंचा है।

यह भी पढ़े : बस्तर में आज भाजपा का बड़ा प्रदर्शन, BJP नेताओं की हत्या के विरोध में IG कार्यालय का करेगी घेराव

धीरेन शास्त्री से लोगों को बहुत सारी उम्मीद

People are reaching Bageshwar Dham to solve the problem: पीड़ित आदमी का कहना है कि उसका बेटा महीने में कई बार बेहोश हो जाता था। लेकिन बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बाद अब ऐसा कम हो रहा है. लेकिन बागेश्वर धाम के कथा पंडाल के बगल में अपने बेटे को बेहोशी की हालत में अपने बच्चे को हाथ में लिए उस पिता ने अपना दर्द बयां कियासाथ ही उसे उम्मीद है कि बागेश्वर धाम में आने से उसका बेटा ठीक हो जाएगा।


लेखक के बारे में