अलर्ट! राजधानी में 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती, फिर बंद हुए सिनेप्लेक्स, 5 नवंबर को फिल्म रिलीज पर खुलेंगे | Alert! There will be a power cut for 6 hours in the capital, then the cineplex closed

अलर्ट! राजधानी में 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती, फिर बंद हुए सिनेप्लेक्स, 5 नवंबर को फिल्म रिलीज पर खुलेंगे

अलर्ट! राजधानी में 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती, फिर बंद हुए सिनेप्लेक्स, 5 नवंबर को फिल्म रिलीज पर खुलेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : October 19, 2021/12:55 pm IST

Power cut for 6 hours in the Bhopal : भोपाल। राजधानी क्षेत्र में आज 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी, इस बिजली कटौती के दौरान करीब शहर की 18 कॉलोनियां प्रभावित होंगी। इस समय में बिजली तारों व उपकरणों का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके पहले बीते दिन सोमवार को शहर के 45 बंगाला व न्यू मार्केट समेत कई क्षेत्रों में सोमवार चार से छह घंटे बिजली बंद रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दो महीने बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, राजधानी में 6 लोग मोबाइल बंद कर हुए गायब, एक की मौत

इसके अलावा राजधानी के लिए दूसरी बड़ी खबर यह है कि राजधानी के सिनेप्लेक्स फिर से बंद हो गए हैं, दर्शकों के न पहुंचने और नई फिल्म रिलीज नहीं होने से बंद किए गए हैं, सिनेप्लेक्स संचालकों ने खुद इन्हे बंद करने का फैसला लिया है, अब आने वाले 5 नवंबर को फिल्म रिलीज होने पर सिनेप्लेक्स फिर खुलेंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : निजी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी, 50 फीसदी उपस्थिति में लगेगी कक्षाएं