Reported By: Ajay Dwivedi
,Sex Racket Chhindwara/ Image Source : IBC24
Sex Racket Chhindwara छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे के होटल में गुरुवार को पुलिस की टीम ने दबिश दी। होटल में आपत्तिजनक स्थिति में 7 जोड़ो को पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। फ़िलहाल पुलिस ने होटल संचालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
Sex Racket Chhindwara मिली जानकारी के अनुसार, .लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे से लगे हुए एन एन होटल में लंबे समय से अनैतिक कृत्य की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गुरुवार को होटल एन एन में छापेमारी की। छापे के दौरान अलग अलग कमरों में 7 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले इतना ही नहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। इन जोड़ो में एक बुजुर्ग भी शामिल है।
होटल में पुलिस की एंट्री होते देख संचालक पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। पुलिस ने होटल संचालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-