Adivasi Yuvak Ki Pitai: रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका.. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत

Adivasi Yuvak Ki Pitai: रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका.. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत

Adivasi Yuvak Ki Pitai: रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका.. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत

Adivasi Yuvak Ki Pitai| Image Credit: IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 09:14 am IST
Published Date: July 3, 2025 8:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से अमानवीय हरकत
  • दबंगों ने पेशाब पिलाई, गुटखा खाकर मुंह पर थूका
  • ढाबा संचालक का पैसों को लेकर था विवाद

अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ा। Adivasi Yuvak Ki Pitai: मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासी युवक से अमानवीयता का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि, दबगों ने उसे रंगमंच पर ले जाकर पेशाब पिलाई और गुटखा खाकर उसके मुंह पर थूका। उसे इतना पीटा कि चमड़ी में निशाना दिखाई दे रहे हैं।

READ MORE: BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, वीडियो वायरल 

ढाबा संचालक का पैसों को लेकर था विवाद

यह पूरा मामला अमरवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तुइयापानी गांव के एक युवक के साथ ढाबा संचालक का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि दबंग उनसे बदला लेने के लिए पड़ोसी जिले से गुंडे ले आया और पीड़ित राजकुमार बट्टी से बेरहमी से मारपीट की।

 ⁠

READ MORE: PM Modi Ghana Visit: घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, आतंकवाद के खिलाफ कही ये बड़ी बात 

गुस्साए ग्रामीणों ने घेरा थाना

इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशन एसपी सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस मामले की निंदा करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


लेखक के बारे में