Chhindwara Cough Syrup News: 11 मासूमों की मौत के बाद हड़कंप! कफ सिरप कांड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फार्मा कंपनी और डॉक्टर पर FIR दर्ज, डॉ. प्रवीण सोनी हिरासत में

Chhindwara Cough Syrup News: 11 मासूमों की मौत के बाद हड़कंप! कफ सिरप कांड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फार्मा कंपनी और डॉक्टर पर FIR दर्ज, डॉ. प्रवीण सोनी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 07:48 AM IST

Chhindwara Cough Syrup News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा-11 बच्चों की मौत का मामला
  • 4 गंभीर बच्चों का नागपुर में इलाज जारी
  • कोल्ड्रिफ सिरप मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई ,

छिंदवाड़ा : Chhindwara Cough Syrup News:  जिले के परासिया क्षेत्र में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से कथित तौर पर किडनी फेल होने के कारण अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले में शनिवार देर रात छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज नागपुर के एक अस्पताल में जारी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त जांच में सामने आया कि बच्चों को दी गई कोल्ड्रिफ सिरप, जो प्रतिबंधित दवा मानी जा रही है उसमें खतरनाक तत्व पाए गए हैं। घटना के बाद प्रदेशभर में कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में इस दवा की खेप की जांच शुरू कर दी है। वहीं, छिंदवाड़ा प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और स्टॉक पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Chhindwara Cough Syrup News:  डॉ. सोनी पर भारतीय न्याय संहिता और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर प्रतिबंधित सिरप का इस्तेमाल कर बच्चों के इलाज में लापरवाही बरतने और घातक दवाएं देने का आरोप है। सिरप बनाने वाली कांचीपुरम की फार्मा कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दवा में जहरीले केमिकल्स की मात्रा तय मानकों से कहीं अधिक थी, जिससे बच्चों की किडनी फेल हो गई।

यह भी पढ़ें

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत की वजह क्या थी?

👉 "Chhindwara Coldrif Syrup case" में मौत की मुख्य वजह कोल्ड्रिफ सिरप में पाए गए जहरीले रसायन और किडनी फेल होना बताया गया है।

कोल्ड्रिफ सिरप को क्यों बैन किया गया है?

👉 "Coldrif syrup ban in MP" इसलिए लगाया गया है क्योंकि जांच में सिरप में खतरनाक केमिकल्स की मात्रा मानकों से बहुत अधिक पाई गई।

कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी कौन है?

👉 "Shrezen Pharmaceuticals Coldrif syrup" नाम की तमिलनाडु स्थित कंपनी पर जहरीले सिरप बनाने का आरोप है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

क्या डॉ. प्रवीण सोनी पर कार्रवाई हुई है?

👉 "Dr Praveen Soni Coldrif case" में डॉक्टर पर भारतीय दंड संहिता और ड्रग्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्या प्रदेशभर में कोल्ड्रिफ सिरप की जांच हो रही है?

👉 "Coldrif syrup investigation MP" के तहत पूरे मध्य प्रदेश में मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों से कोल्ड्रिफ सिरप के स्टॉक की जांच की जा रही है।