Raipur News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस आशय का इस्तीफा प्रेषित किया गया है। (Chhattisgarh aap president gopal sahu resigned) बताया जा रहा है कि गोपाल साहू का पिछले कुछ दिनों से पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी से अनबन चल रही थी, यह इस्तीफा इसी का परिणाम हो सकता है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बीते जुलाई 2024 में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व गोपाल साहू को दिया था। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रभारी हरदीप सिंह की अनुशंसा पर अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बीते दिनों फिर से सक्रियय दिख रही थी। बीते जुलाई में आप पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी मुकेश अहलावत कोरबा के दौरे पर रहे थे। उन्होंने टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र रूप से काम करेगी, किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा। मुकेश अहलावत छत्तीसगढ़ के संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली से वे आप के विधायक भी हैं। मुकेश के साथ छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार हमने बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन किया था, जिससे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता काफी मायूस भी हुए हैं, लेकिन अब हम यह समझ चुके हैं, यहां का संगठन काफी मजबूत था। बड़ी-बड़ी सभाएं हुई हैं, अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए साढ़े तीन साल का वक्त बाकी है। आने वाले समय में हम पूरी तरह से स्वतंत्र होकर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेंगे, किसी भी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन नहीं होगा। वर्तमान में भी हम सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को लेकर हम जमीन पर जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं।संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन अब गोपाल साहू के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।