Luteri Dulhan Chhindwara: हसीना ने रचा फिल्मी ड्रामा! 20 दिन तक निभाई पत्नी की जिम्मेदारी, फिर मौका मिलते ही प्रेमी संग मिलकर कर दिया ऐसा कांड
छिंदवाड़ा के नवेगांव में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। दुल्हन ने 20 दिनों में घर का कीमती सामान और बाइक लेकर फरार हो गई। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
Luteri Dulhan Chhindwara / Image Source : IBC24
- शादी के 20 दिनों में दुल्हन ने घर का कीमती सामान और बाइक लेकर फरार हो गई।
- नवेगांव पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
- मुख्य आरोपी महिला का प्रेमी अभी भी फरार, उसकी तलाश जारी।
छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र में ठगी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने फिल्मी पटकथाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। यहाँ एक शातिर गिरोह ने दूसरी शादी की बाट जोह रहे एक व्यक्ति की भावनाओं का फायदा उठाकर ‘लुटेरी दुल्हन’ के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। (Luteri Dulhan Chhindwara) शादी के महज 20 दिनों के भीतर ही दुल्हन ने अपनी प्रेमी को भाई बताकर घर बुलाया और उसके साथ साथ घर का कीमती सामान और बाइक लेकर रफूचक्कर हो गई।
प्रेमी को भाई बनाकर बुलाया घर
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सिमरिया निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी के देहांत के बाद, वे घर बसाने के लिए जीवनसाथी की तलाश में थे। इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए बलराम नागवंशी नामक व्यक्ति ने अपने साथियों शिवजी टांडेकर और मुकेश यदुवंशी के साथ मिलकर साजिश रची। ( Chhindwara Crime News )उन्होंने संध्या विश्वकर्मा नाम की महिला को मधु के सामने पेश किया और शादी के नाम पर 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। साजिश को पुख्ता करने के लिए संध्या करीब 15-20 दिनों तक मधु के घर में पत्नी बनकर रही। विश्वास जीतने के बाद उसने अपने प्रेमी को छोटा भाई बताकर ससुराल बुलाया। बीती 10 जनवरी को मौका मिलते ही संध्या अपने प्रेमी के साथ घर में रखी बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन, कीमती सामान और राशन लेकर फरार हो गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित की शिकायत पर नवेगांव थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और गिरोह के चार सदस्यों संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर को गिरफ्तार कर लिया। (Navegaon Police Station )पुलिस ने इनके खिलाफ नई न्याय संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं (83, 61(2), 303(2), 318(3) और 3(5)) के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हालांकि, मुख्य आरोपी महिला का प्रेमी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। (Marriage Fraud Chhindwara ) यह मामला दिखाता है कि कैसे ठग गिरोह भावनात्मक कमजोरियों का फायदा उठाकर मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार है.
यह भी पढ़ें
- रात से लापता था कर्मचारी, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के टॉयलेट में इस हाल में मिली लाश, स्टेनो की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना
- इंस्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी… फिर छात्र ने किराए की कमरे में खुद को लगाई आग, परीक्षा से पहले आत्मदाह के कदम से मचा हड़कंप

Facebook


