Chhindwara News: शादी का कर्ज चुकाने के लिए कर्मचारी बना शातिर चोर, 19 किलो चांदी किया पार, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Chhindwara News: शादी का कर्ज चुकाने के लिए कर्मचारी बना शातिर चोर, 19 किलो चांदी किया पार, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Chhindwara News: शादी का कर्ज चुकाने के लिए कर्मचारी बना शातिर चोर, 19 किलो चांदी किया पार, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Chhindwara News/Image Source: IBC24


Reported By: Ajay Dwivedi,
Modified Date: September 28, 2025 / 09:14 am IST
Published Date: September 28, 2025 9:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • शादी के कर्ज में डूबा कर्मचारी,
  • कर्मचारी ने चोरी की 19 किलो चांदी,
  • पुलिस ने 19 किलो चांदी के साथ दबोचा,

छिंदवाड़ा: Chhindwara News:  छिंदवाड़ा में चाँदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने में हुई बड़ी चोरी का खुलासा हो गया है। कारखाने का ही कर्मचारी 19 किलो चाँदी उड़ाने वाला शातिर चोर निकला। पुलिस ने आरोपी को करीब 15 लाख रुपए की चाँदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 24 सितंबर को संतोष सोनी निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कारखाने वीपी एंड सन्स से 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चाँदी का रॉ मटेरियल जिसमें 12 किलो शुद्ध चाँदी शामिल थी चोरी होना पाया गया। संदेह कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर गया। कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सिवनी, लखनादौन, चौरई सहित कई ठिकानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया।

Chhindwara News:  आखिरकार 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी की चाँदी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए पिछले पांच महीनों से आधा-आधा किलो करके चाँदी चोरी की थी। चोरी की गई चाँदी को उसने घर में छिपा रखा था और दिवाली पर बेचने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।