Chhindwara News: यूरिया की किल्लत से हाहाकार, सप्लाई ठप होने पर सड़कों पर उतरे किसान, अब प्रशासन के भरोसे अन्नदाता
Chhindwara News: यूरिया की किल्लत से हाहाकार, सप्लाई ठप होने पर सड़कों पर उतरे किसान, अब प्रशासन के भरोसे अन्नदाता
Chhindwara News/Image Source: IBC24
- छिंदवाड़ा में यूरिया संकट गहराया,
- किसानों का फूटा गुस्सा,
- जगह-जगह विरोध प्रदर्शन,
छिंदवाड़ा: Chhindwara News: जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। किसानों को खेती के लिए जरूरी यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है लेकिन फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वितरण केंद्रों पर खाद की सीमित आपूर्ति और बढ़ती मांग के चलते किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। बुधवार को स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब यूरिया की उपलब्धता पूरी तरह खत्म हो गई जिसके विरोध में किसानों ने कई स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Chhindwara News: प्रदर्शनकारियों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। जानकारी के मुताबिक, किसान पिछले एक सप्ताह से सुबह 5 बजे से केंद्रों पर लाइन में लग रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। बुधवार को जब वितरण केंद्रों पर यूरिया खत्म हो गया तो नाराज किसानों ने मुख्य सड़कों पर बैठकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि खाद की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है और छोटे किसानों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
Chhindwara News: किसानों का कहना है कि जिनके पास बड़े खेत हैं या राजनीतिक पहुंच है उन्हें ही पहले खाद दी जा रही है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौरई विधायक ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उनके चेंबर के बाहर प्रदर्शन किया और यूरिया संकट पर एक मांग पत्र सौंपा। विधायक ने प्रशासन से मांग की कि जिले में जल्द से जल्द खाद की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसान अपनी फसल की बुवाई समय पर कर सकें। जिला कलेक्टर ने हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगले एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के भीतर छिंदवाड़ा जिले में तीन रेक यूरिया खाद पहुंचाई जाएगी जिससे संकट को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।

Facebook



