Chhindwara News: कफ सिरप कांड से बच्चों की मौत से मचा हड़कंप! राहुल गांधी जल्द करेंगे छिंदवाड़ा का दौरा, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Chhindwara News: कफ सिरप कांड से बच्चों की मौत से मचा हड़कंप! राहुल गांधी जल्द करेंगे छिंदवाड़ा का दौरा, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 02:46 PM IST

Chhindwara News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा- कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला
  • 10-11 तारीख को राहुल गांधी आ सकते हैं छिंदवाड़ा
  • पूर्व CM कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ भी रहेंगे साथ

छिंदवाड़ा: Chhindwara News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी 10 या 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं और उनका हालचाल जान सकते हैं। कांग्रेस संगठन ने इस संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह से मानवीय आधार पर है ताकि दुखी परिवारों को सांत्वना दी जा सके।

Chhindwara News: वहीं मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने IBC24 से खास बातचीत में बताया कि सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही जानकारी दी कि नागपुर में जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उनकी हालत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है। राज्य सरकार ने इन बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की पूरी निगरानी की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

यह भी पढ़ें

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में कितने बच्चों की मौत हुई है?

अब तक कई बच्चों की मौत हुई है, और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

"छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड" को लेकर राहुल गांधी का दौरा कब है?

राहुल गांधी 10 या 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं।

सरकार ने "छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड" को लेकर क्या कदम उठाए हैं?

राज्य सरकार ने पीड़ित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है और प्रशासन को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं।

क्या इस कफ सिरप कांड की जांच हो रही है?

हां, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

राहुल गांधी इस दौरे में क्या करेंगे?

वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे और हालचाल जानेंगे।