Chhindwara News/Image Source: IBC24
छिंदवाड़ा: Chhindwara News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी 10 या 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं और उनका हालचाल जान सकते हैं। कांग्रेस संगठन ने इस संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह से मानवीय आधार पर है ताकि दुखी परिवारों को सांत्वना दी जा सके।
Chhindwara News: वहीं मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने IBC24 से खास बातचीत में बताया कि सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही जानकारी दी कि नागपुर में जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उनकी हालत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है। राज्य सरकार ने इन बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की पूरी निगरानी की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।