Chhindwara Crime News
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में एक माँ ने खौफनाक कदम उठा लिया है। पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Chhindwara Crime News जानकारी के अनुसार, यह घटना छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गाँव की है। मंगलवार सुबह बेबी धुर्वे ने अपने पति द्वारा खेतों में सिंचाई के लिए लाए गए कीटनाशक को अपने 6 और 3 साल के बेटे प्रतीक और हर्षित को पिलाया फिर खुद भी इसका सेवन कर लिया।
Chhindwara Crime News तीनों की तबीयत तेज़ी से बिगड़ने लगी और उन्हें लगातार उल्टियाँ होने लगीं। यह देखकर पति तीनों को अपने निजी वाहन से छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल ले गया, डॉक्टरों ने पति को जानकारी देते हुए बताया कि, तीनो ने एक साथ ज़हरीला कीटनाशक का सेवन किया है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया हैं। अस्पताल ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी।
महिला के इस खौफनाक कदम के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फ़िलहाल, तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।