Chhindwara Crime News: निर्मोही माँ का खौफनाक फैसला.. पहले दो मासूम बच्चों को पिलाया जहर और फिर खुद उठाया ये कदम, मची सनसनी

छिंदवाड़ा के बांसखेड़ा गाँव में पारिवारिक कलह से परेशान बेबी धुर्वे ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया। पति ने तीनों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 05:38 PM IST

Chhindwara Crime News

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में माँ ने दो बच्चों संग ज़हर पीया।
  • पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह।
  • तीनों अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में एक माँ ने खौफनाक कदम उठा लिया है। पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Chhindwara Crime News  जानकारी के अनुसार, यह घटना छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गाँव की है। मंगलवार सुबह बेबी धुर्वे ने अपने पति द्वारा खेतों में सिंचाई के लिए लाए गए कीटनाशक को अपने 6 और 3 साल के बेटे प्रतीक और हर्षित को पिलाया फिर खुद भी इसका सेवन कर लिया।

तीनों की तबीयत तेज़ी से बिगड़ने लगी।

Chhindwara Crime News तीनों की तबीयत तेज़ी से बिगड़ने लगी और उन्हें लगातार उल्टियाँ होने लगीं। यह देखकर पति तीनों को अपने निजी वाहन से छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल ले गया, डॉक्टरों ने पति को जानकारी देते हुए बताया कि, तीनो ने एक साथ ज़हरीला कीटनाशक का सेवन किया है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया हैं। अस्पताल ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी।

पारिवारिक कलह से परेशान थी महिला

महिला के इस खौफनाक कदम के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फ़िलहाल, तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

यह घटना कहाँ हुई?

यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के चांद थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गाँव में हुई।

महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के कारण महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया।

. माँ और बच्चों की हालत कैसी है?

डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत अब स्थिर है और वे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं।