Nitin Gadkari Big Announcement: Big announcement by Union

Nitin Gadkari Big Announcement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, हनुमान लोक में अब बनेगा हनुमान पथ, 210 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान...Nitin Gadkari Big Announcement: Big announcement by Union Minister Nitin Gadkari

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 02:57 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान,
  • हनुमान लोक में अब बनेगा हनुमान पथ,
  • 210 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क,

छिंदवाड़ा: Nitin Gadkari Big Announcement:  देश के चमत्कारी हनुमान मंदिर जामसांवली में श्रद्धालुओं की आस्था को नया आयाम देने के लिए अब “हनुमान लोक” में “हनुमान पथ” का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जामसांवली मंदिर पहुंचकर की। उन्होंने मौके पर ही NHAI के अधिकारियों को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दे दिए।

Read More :  Girl child kidnapped Video: पीथमपुर में 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण! सीसीटीवी फुटेज से नया मोड़, संदिग्ध व्यक्ति के साथ बच्ची की तस्वीर वायरल

क्या है ‘हनुमान पथ’ प्रोजेक्ट?

Nitin Gadkari Big Announcement:  21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क, जो बजाज जोड़ से जामसांवली मंदिर होते हुए राजना तक बनाई जाएगी। इस सड़क को “हनुमान पथ” नाम दिया गया है। निर्माण कार्य पर लगभग 210 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क हनुमान भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए सुलभ और सुरक्षित यात्रा मार्ग सुनिश्चित करेगी।

Read More :  Durg child murder case Update: दुर्ग में महापाप पर बड़ा खुलासा! आरोपी चाचा का DNA बच्ची के सैंपल से मैच, अब परिजनों ने कर दी ये बड़ी मांग

हनुमान मंदिर ट्रस्ट की पहल लाई रंग

Nitin Gadkari Big Announcement:  इस भव्य योजना की नींव तब पड़ी जब हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मंदिर पहुंचने पर यह विशेष आग्रह किया। ट्रस्ट की मांग को गंभीरता से लेते हुए गडकरी जी ने तुरंत कार्यवाही की और NHAI अधिकारियों को दिल्ली बुलाया। शुक्रवार को इन अधिकारियों की केंद्रीय मंत्री से महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है।

Read More :  Raipur Child Rape Case Update: दुर्ग के बाद रायपुर में भी हैवानियत! 13 साल के नाबालिग ने खेलने के बहाने सुनसान जगह पर मासूम बच्ची से की दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

हनुमान लोक के द्वितीय चरण का कार्य जारी

Nitin Gadkari Big Announcement:  इस बीच, हनुमान लोक के द्वितीय चरण का निर्माण भी तेजी से जारी है। इस लोक परियोजना का उद्देश्य जामसांवली को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाना है। अब “हनुमान पथ” के जुड़ने से यह स्थान राष्ट्रीय स्तर पर श्रद्धा और विकास का प्रतीक बनेगा।

"हनुमान पथ" किस स्थान से कहां तक बनेगा?

"हनुमान पथ" बजाज जोड़ से शुरू होकर जामसांवली हनुमान मंदिर से होते हुए राजना तक बनेगा।

"हनुमान पथ" प्रोजेक्ट की लागत कितनी है?

इस सड़क के निर्माण पर लगभग ₹210 करोड़ की लागत आएगी।

"हनुमान पथ" किस उद्देश्य से बनाया जा रहा है?

श्रद्धालुओं की सुलभ, सुरक्षित और तेज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह सड़क "हनुमान लोक" को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

क्या "हनुमान पथ" के साथ कोई और विकास योजनाएं भी हैं?

हाँ, हनुमान लोक के द्वितीय चरण का कार्य भी जारी है, जिससे यह क्षेत्र एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।

"हनुमान पथ" निर्माण कब शुरू होगा?

केंद्रीय मंत्री द्वारा DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। निर्माण कार्य DPR स्वीकृति के बाद जल्द शुरू किया जाएगा।