Nitin Gadkari Big Announcement | Image Source | IBC24
छिंदवाड़ा: Nitin Gadkari Big Announcement: देश के चमत्कारी हनुमान मंदिर जामसांवली में श्रद्धालुओं की आस्था को नया आयाम देने के लिए अब “हनुमान लोक” में “हनुमान पथ” का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जामसांवली मंदिर पहुंचकर की। उन्होंने मौके पर ही NHAI के अधिकारियों को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दे दिए।
Nitin Gadkari Big Announcement: 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क, जो बजाज जोड़ से जामसांवली मंदिर होते हुए राजना तक बनाई जाएगी। इस सड़क को “हनुमान पथ” नाम दिया गया है। निर्माण कार्य पर लगभग 210 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क हनुमान भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए सुलभ और सुरक्षित यात्रा मार्ग सुनिश्चित करेगी।
Nitin Gadkari Big Announcement: इस भव्य योजना की नींव तब पड़ी जब हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मंदिर पहुंचने पर यह विशेष आग्रह किया। ट्रस्ट की मांग को गंभीरता से लेते हुए गडकरी जी ने तुरंत कार्यवाही की और NHAI अधिकारियों को दिल्ली बुलाया। शुक्रवार को इन अधिकारियों की केंद्रीय मंत्री से महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है।
Nitin Gadkari Big Announcement: इस बीच, हनुमान लोक के द्वितीय चरण का निर्माण भी तेजी से जारी है। इस लोक परियोजना का उद्देश्य जामसांवली को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाना है। अब “हनुमान पथ” के जुड़ने से यह स्थान राष्ट्रीय स्तर पर श्रद्धा और विकास का प्रतीक बनेगा।