MP News: प्रदेश के इस सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ICU में चूहे के काटने से बच्चे की मौत, प्रशासन ने अब लिया ये बड़ा एक्शन
प्रदेश के इस सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ICU में चूहे के काटने से बच्चे की मौत, Child died due to rat bite in ICU of Indore MY Hospital
इंदौरः MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एमवाय हॉस्पिटल के आईसीयू में चूहे के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक दूसरा बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। ICU में चूहों के काटने की घटना ने अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों में हड़कंप मचा दिया। MGM मेडिकल कॉलेज के डीन ने ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया। HOD और एमवाय अधीक्षक को दिया कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नर्सिंग अधीक्षक को भी हटाया गया।
MP News: मिली जानकारी के अनुसार एमवाय हॉस्पिटल के आईसीयू बच्चों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार और सोमवार को दो बच्चों को चूहों ने काट दिया था। इनमें से एक बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ICU में लंबे समय से चूहे घूम रहे थे; लेकिन किसी ने रोकथाम नहीं की। इधर अस्पताल प्रबंधन में इस पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही HOD और एमवाय अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नर्सिंग अधीक्षक को भी हटाया गया है और पांच डॉक्टरों की टीम मामले की जांच करेगी।
डीन ने जांच के लिए बनाई उच्च स्तरीय जांच कमेटी
डीन ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें डॉ। एसपी बंसल, डॉ। शशि शंकर शर्मा, डॉ। अरविंद शुक्ला, डॉ। निर्भय मेहता और डॉ। बसंत निगवाल के साथ नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल रहेंगे। जो अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में इस तरह की घटना ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जिस ICU को सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहां चूहों का पहुंच जाना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल की सफाई और सुरक्षा मानकों पर गंभीर खामियां हैं।

Facebook



