Harda News: शिक्षक के ट्रांसफर का विरोध: शिक्षक के तबादले के बाद बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद, जिला पंचायत परिसर में बैठे धरने पर

Harda News: शिक्षक के ट्रांसफर का विरोध: शिक्षक के तबादले के बाद बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद, जिला पंचायत परिसर में बैठे धरने पर Children stopped going to school after teacher's transfer

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 04:00 AM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 04:17 PM IST

Transfer Of The Teacher

This browser does not support the video element.

कपिल शर्मा, हरदा:

Transfer Of The Teacher जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में जिले के ग्राम जूनापानी के दो दर्जन से विद्यार्थियों ने पहुंचकर जिला प्रशासन से शिक्षक का वापस ट्रांसफर करने की गुहार लगाई। दरअसल मामला हरदा जिले के ग्राम जूनापानी का है जहां शासकीय प्राथमिक शाला मे पदस्थ संतोष कुमार पाल का ट्रांसफर हो जाने के कारण बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। वहीं आज जिला पंचायत आयोजित जनसुनवाई में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंचे और अधिकारियों से शिक्षक को वापस उसी स्कूल में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई।

Read More: G20 Summit 2023: अमरीकी राष्ट्रपति के लिए दिल्ली के इस होटल के 400 कमरें बुक.. यहाँ ठहरेंगे जिनपिंग और सुनक..

Transfer Of The Teacher इस दौरान करीब एक घंटे बच्चों ने जिला पंचायत परिसर में बैठकर प्रदर्शन किया। बच्चों की मांग है कि ज़ब तक हमारे पुराने शिक्षक संतोष कुमार पाल वापस हमारी स्कूल नहीं आ जाते हम स्कूल नहीं जाएंगे। वहीं जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि ट्रांसफर शासन की एक प्रक्रिया है इसे बदला नहीं जा सकता। बच्चों के लिए पहले से ही दो शिक्षक पदस्थ है पर बच्चों के लिए एक शिक्षक और भेज देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें