भोपाल। सतना जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों में एचआईवी संक्रमण पाए जाने के गंभीर मामले को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है। मोहन सरकार ने इस मामले में एक राज्य स्तरीय जांच दल का गठन किया है। यह दल पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सात दिन के भीतर सौंपेगा। जारी आदेश के अनुसार डॉ. सत्या अवधिया, क्षेत्रीय संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, रीवा की इस जांच कमेटी की अध्यक्ष होंगी। जांच टीम में डॉ. रूबी खान, डॉ. रोमेश जैन, डॉ. सीमा नवेद, संजीव जादोन और प्रियंका चौबे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।